बांका, नवम्बर 19 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता। अमरपुर में चोरों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा है। प्रतिदिन चोरी की घटना से आम लोगों की चिंता बढ़ गई है। ताजा मामला मंगलवार की रात का है। शहर के बस स्टैंड के समीप बासुकी भगत के बंद घर से चोरों नकदी समेत लाखों रुपए के जेवरात एवं अन्य सामान चुरा लिए। गृहस्वामी ने बताया कि वह 15 नवंबर को सपरिवार शादी में शरीक होने अपने बहन के घर जमुई गए थे। बुधवार को जब वह वापस लौट कर घर आए तो देखा कि घर का दरवाजा खुला है तथा सारा सामान बिखरा पड़ा है। उन्होंने चोरी की आशंका पर उन्होंने जब जांच की तो पता चला कि पलंग के लॉकर में रखा चालीस हजार रूपया तथा लाखों रुपए के सोने एवं चांदी के जेवरात के अलावा अन्य कीमती सामान गायब हैं। उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस उनके घर गई तथा मामल...