बुलंदशहर, नवम्बर 23 -- नगर क्षेत्र में पुराने रोडवेज बस स्टैंड के समीप एक दुकान से देर रात तक अवैध रूप से शराब की बिक्री की जा रही है। देर रात तक शराब की बिक्री का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामले में पुलिस अधिकारी अंजान बने हुए हैं। गौरतलब है कि आबकारी विभाग द्वारा रात 10 बजे तक शराब की बिक्री अनुमन्य है। इसके बावजूद नगर क्षेत्र में कुछ स्थानों पर पुलिस की शह के चलते देर रात तक शराब की बिक्री हो रही है। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में रोडवेज बस स्टैंड के समीप एक दुकान के पास गली से तीन-चार युवक शराब खरीदकर निकल रहे हैं। उस वक्त रात करीब 10.30 बज रहे हैं। बताया जाता है कि दुकान के पिछले हिस्से से शराब की अवैध बिक्री की जा रही है। ग्राहकों को निर्धारित वक्त के बाद शराब बेचने की ए...