सीवान, सितम्बर 13 -- हसनपुरा, एक संवाददाता। प्रखंड के हसनपुरा बस स्टैंड के यात्री प्रतीक्षालय के अंदर जलजमाव होने से आसपास के लोगों को काफी परेशानी हो गई है। वहीं इसके अगल बगल छोटे छोटे खुदरा ठेलानुमा दुकान वाले प्रतिदिन दुकानें लगाते हैं। जिनको इस जलजमाव से परेशानी होती है। हो भी क्यों न ये जलजमाव से बदबू जो आती है। वहीं बारिश के चलते नाला का पानी सीधे यात्री प्रतीक्षालय के नीचे शेड में जाकर जलजमाव की स्थिति बना रहा है। इसके बगल में हसनपुरा मिडिल स्कूल में बच्चों का पठन पाठन होता है। जिससे बदबू और दूषित पानी से मच्छरों का प्रकोप भी बढ़ सकता है। इस यात्री प्रतीक्षालय के अंदर इस जलजमाव की वजह से कोई यात्री भी जाने से गुरेज कर रहा है। वहीं रिक्शा चालक व अन्य लोग इस यात्री प्रतीक्षालय का धूप व बारिश में सहारा लेते रहते हैं जो कि फिलहाल की स्...