शाहजहांपुर, मई 4 -- शहर के रोडवेज बस स्टैंड के पास स्थित टेम्पो स्टैंड के नजदीक शनिवार को एक अज्ञात व्यक्ति बेहोशी की हालत में मिला। राहगीर ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त की कोशिश की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है। उसने आसमानी रंग की चेकदार शर्ट, भूरे रंग की पैंट और गले में गेरुआ रंग का गमछा पहन रखा था। मृतक के शरीर पर कोई बाहरी चोट नहीं है। शव को मोर्चरी में रखवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...