रांची, जून 14 -- खलारी। यात्रियों और आमजन की सुविधा के लिए खलारी बस स्टैंड के निकट डीएमएफटी मद से आधुनिक सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जाएगा। कांग्रेस नेता व समाजसेवी राजन सिंह राजा के नेतृत्व में उपयुक्त स्थल का चयन किया गया। उन्होंने बताया कि यह शौचालय स्वच्छता, जल आपूर्ति और साफ-सफाई की आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। इस पहल में कई सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय लोग शामिल हुए। राजन सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र के समग्र विकास की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने भविष्य में और जनकल्याणकारी योजनाएं लाने का आश्वासन भी दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...