आरा, दिसम्बर 9 -- -सुविधा के बाद भी कम संख्या में पहुंच रहे हैं लोग -रैन बसेरा में मौजूद हैं सभी तरह की बुनियादी सुविधाएं -यहां रहने वाले लोगों को दी जाती है नि:शुल्क सुविधा आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के गौसगंज सहित तीन रैन बसेरा हैं। गांगी बस स्टैंड के समीप नगर निगम की ओर से रैन बसेरा बनाया गया है। इसमें सभी जरूरी बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं। इसके बाद भी बेड की संख्या के अनुपात में कम संख्या में लोग ठहरने के लिए पहुंच पाते हैं। केयर टेकर की मानें तो शहर के गांगी के समीप मोड़ पर नगर निगम की ओर से संचालित रैन बसेरा है। 14 बेड वाले इस रैन बसेरा में शायद ही कभी बेड फुल हो पाता है। यहां शायद ही कभी लोग ही ठहरने के लिए पहुंच पाते हैं। कभी-कभार एक या दो लोग ठहरने के लिए आते हैं। मंगलवार को यहां पड़ताल करने पर देखने को मिला कि ठहरने आने वाल...