पूर्णिया, जून 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान टीम। पूर्णिया बस स्टैंड की स्थिति इन दिनों बदतर हो गई है। यहां यात्रियों के ठहरने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है, जिससे बाहर से आने-जाने वाले लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शौचालयों की हालत नारकीय बनी हुई है। साफ-सफाई का घोर अभाव है, जिससे संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। यात्रियों को असुविधा के साथ-साथ स्वास्थ्य संकट का भी सामना करना पड़ रहा है। वहीं, भीषण गर्मी में भी प्याऊ की कोई व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे यात्रियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द बस स्टैंड की स्थिति में सुधार किया जाए साथ ही बस स्टैंड में यात्रियों के लिए प्याऊ की व्यवस्था किया जाए ताकि यात्रियों को राहत मिल सके। ------------------- -पूर्णिया कोर्ट...