सिमडेगा, सितम्बर 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। बस युनियन के अध्यक्ष दिलीप तिर्की ने जिला मुख्यालय स्थित बस स्टैंड के बदहाली को दुर करने की मांग की है। दिलीप तिर्की ने बताया कि बस स्टैंड में बने शौचालय, युरिनल की स्थिति काफी खराब है। यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है। साथ ही साथ दिन भर बदबू आते रहती है। उन्होने बताया कि शौचालय की स्थिति बदतर होने के कारण महिला यात्रियो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने यात्री शेड भी बदहाल होने की जानकारी देते हुए प्रशासन से बदहाली को दूर करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...