सीवान, फरवरी 23 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नए साल में नगर परिषद सीवान के हाट-बाजार व स्टैंडों से नगर परिषद की आय बढ़ाने की कवायद शुरू कर दी गयी है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए मजहरुलहक बस स्टैंड बस पड़ाव, सिसवन ढाला बस पड़ाव समेत 6 सैरातों की बंदोबस्ती के लिए बोर्ड की साधारण बैठक शनिवार को हुई। बस स्टैंड की बंदोबस्ती के लिए विभिन्न वाहनों की वसूली के लिए 40 फीसदी राशि बढ़ाए जाने के संदर्भ में प्राप्त आवेदन पर चर्चा हुई। तय हुआ कि इस संदर्भ में कार्रवाई के लिए नप विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त करेगा। वहीं बैलहट्टा पोखरा परिसर में नप द्वारा बनाए गए पार्किंग जोन की बंदोबस्ती करने का निर्णय लिया गया। बताया गया कि मुख्य रूप से नगर परिषद क्षेत्र के मजहरुलहक बस पड़ाव व सिसवन ढाला पर भागड़ की जमीन पर स्थित बस पड़ाव...