गंगापार, नवम्बर 10 -- गौहनिया बस स्टाप तक बांदा, चित्रकूट जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन नहीं होने से कस्बे सहित आसपास के गांवों के यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में रोडवेज की बसें गौहनिया चौराहे के बस स्टाप से होकर आती जाती थी, लेकिन अब ये राेडवेज बस स्टाप से करीब एक किमी पहले जसरा बाइपास से होकर गुजर जाती है। यात्री गौहनिया चौराहे के बस स्टाप पर घंटों बस का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन बस वहां तक नहीं पहुंचती है। ऐसे में फिर यात्री एक किमी तक पैदल ही बाइपास तक आते हैं और इसके बाद रोडवेज बसों में बैठते हैं। इन दिनों इलाके के लोग मऊ,कर्वी,चित्रकूट और बांदा आदि स्थानों पर आने-जाने के लिए रोडवेज बस का इंतजार करते रहते हैं, लेकिन बसें गौहनिया ओवर ब्रिज से जसरा बाइपास से होकर निकल जाती है। ऐसे ...