मुजफ्फरपुर, मई 11 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। इमलीचट्टी स्थित सरकारी बस स्टैंड व रेलवे जंक्शन के बीच स्काई बॉक बनेगा। इससे सड़क होकर जाने की जरूरत नहीं होगी। बस स्टैंड या स्टेशन से लोग सड़क के ऊपर होकर सीधे पहुंच जाएंगे। आरएलडीए और नगर निगम की बैठक में यह निर्णय हुआ। दरअसल, नगर आयुक्त ने बस स्टैंड से जंक्शन के बीच लोगों की सुरक्षित आवाजाही के लिए एक स्काई वॉक के निर्माण प्रस्ताव दिया था। इस पर सहमति बनी। साथ ही इसके लिए समुचित डिज़ाइन तैयार करने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। बैठक में आरएलडीए के संयुक्त महाप्रबंधक प्रभात रंजन व अन्य अधिकारी भी शामिल हुए। कटही पुल से पानी निकासी को संप पंप लगेगा स्टेशन रोड व आसपास जलजमाव की समस्या के स्थायी समाधान को रेलवे के 'संप प्रणाली प्रोजेक्ट को नगर निगम ने स्वीकृति दे दी है। इसके तहत कटहीपुल के दोनो...