अलीगढ़, अक्टूबर 27 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। त्योहार बीतने के बाद बस और ट्रेन में जाने वाले लोगों की भीड़ कम नहीं हो रही है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ टूट रही है। सोमवार को बस स्टैंड पर इतनी भीड़ रही कि बसों में पैर रखने की जगह तक नहीं थी। साथ ही रेलवे स्टेशन पर भी ट्रेन से जाने वालों की संख्या अच्छीखासी रही। रविवार से शुरु हुई सवारियों की भीड़ सोमवार को भी कम नहीं हुई। बस स्टैंड पर आते ही भर जाती है। बहुत सारे यात्री हाथ मल कर रह जाते हैं। हरियाणा डिपो के लिए ज्यादा मारामारी रही। भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त बसों की दरकार है। सारसौल बस स्टैंड यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था। कोई नोयडा, कोई पलवल तो बल्लभगढ़ की बस के इंतजार में दिखा। बस आते ही लोग उस पर टूट रहे थे। यहां तक की बस में बैठी सवारियों को उतरने का रास्ता तक...