पटना, जनवरी 31 -- बिहार की राजधानी पटना में जीपीओ गोलंबर के पास निर्माणाधीन मल्टी मॉडल हब बनकर तैयार हो गया है। तीन मंजिले भवन का उद्घाटन 22 फरवरी को संभावित है। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के तहत पटना स्मार्ट सिटी की तीन योजनाओं का शुभारंभ किया जाएगा जिसमें मल्टी मॉडल हब, मोर्यालोक परिसर के पास स्वचालित कार पार्किंग और गांधी मैदान का फुटओवर ब्रिज शामिल है। वहीं नगर निगम की दो डिलक्स शौचालय की सुविधा शुरू की जाएगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम भवन का भी शिलान्यास किया जाएगा। जीपीओ गोलंबर के पास 78 करोड़ की लागत से नवनिर्मित मल्टी मॉडल हब तीन मंजिला बना है। नवनिर्मित भवन का रंग-रोगन कर लिया गया है। बसों के ठहराव के लिए प्लेटफॉर्म भी बना दिए गए हैं। फिनिशिंग का काम भी पूरा हो चुका है। ग्राउंड फ्लोर पर एटीएम और दुकान के लिए जगह का चयन किया जा चुका ह...