सिमडेगा, नवम्बर 25 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय में नवनिर्मित बस स्टैंड परिसर में बन रहे पीसीसी पथ नर्माण कार्य को रैयत की बेटी ने रोक लगा दी है। बता दें कि जिप मद से लगभग 2:25 करोड़ की लागत से बस स्टेशन का निर्माण कार्य किया जा रहा है। यहां भवन, शौचालय एवं परिसर का कार्य पूर्व में ही पूरा हो चुका है। नवनिर्मित बस स्टेशन परिसर में जिप मद से पीसीसी पथ का कार्य कराया जा रहा है। इसी क्रम में जमीन के रैयत नवाटोली निवासी पुरंद्र सिंह की बेटी कोकिला कुमारी मंगलवार को कुछ ग्रामीणों के साथ कार्य स्थल पहुंची। साथ निर्माण कार्य को बंद कराया दिया। साथ ही प्रवेश करने वाले दोनों छोर बैरिकेड लगा दी। कोकिला कुमारी ने कहा कि जिस भूमि में बस स्टेशन का निर्माण कराया जा रहा है। यह जमीन मेरी मां कमला देवी के नाम पर आंचल कोलेबिरा के द्वारा 1988 में...