कानपुर, दिसम्बर 22 -- कानपुर देहात। शासन के निर्देशपर सोमवार को रोडवेज बस स्टेशन माती में शिविर लगाकर बस चालकों के स्वज्ञसथ्य की जांच की गई। इसमौके पर यहां 92 चालकों की एचआईवी व हेपेटाईिटस बी की जांच हुई। जबकि 38 चालकों के आंखों की भी जांच हुई। इस मौके पर डॉ. दीक्षांत तिवारी,डॉ. मीना, एआरएम अशफाक,बसस्टेशन इंचार्ज आरएस गौतम के अलावा योगेश शुक्ल, अनुराग आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...