रुद्रपुर, जनवरी 20 -- रुद्रपुर। रोडवेज बस स्टेशन पर मंगलवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगा। सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार आर्या ने शिविर का शुभारंभ किया। आई साइट आंख अस्पताल के टीम ने लोगों का नेत्र परीक्षण किया। इसमें 110 मरीजों की आंखों की जांच की गयी। इस दौरान लोगों को उचित परामर्श भी दिया गया। साथ ही दवाइयां भी वितरित की गयी। यहां वरिष्ठ स्टेशन प्रभारी ब्रह्मानंद, कनिष्ठ स्टेशन प्रभारी दीवान लाल, मनिंदर सिंह, शनानाज, अभिषेक शुक्ला, संजीव बजाज, विकास बिष्ट, मनमोहन सिंह, केदार सिंह, जगजीत सिंह, राज कुमार, प्रीतविंदर सिंह, मंदीप सिंह, अवतार सिंह, बलदेव सिंह, विमला देवी, प्रीतम सिंह, फूल सिंह, संजीव कुमार आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...