आजमगढ़, जनवरी 16 -- अतरौलिया,हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय बस स्टेशन पर यात्रियों को पानी की व्यवस्था के लिए लगाया गया सबमर्सिबल मोटर पिछले दो माह से खराब पड़ा हुआ है। जिससे यात्रियों और कर्मचारियों को पानी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। अतरौलिया बस स्टेशन पर यात्रियों और विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को पानी पीने के लिए सबमर्सिबल पंप के साथ पानी टंकी लगाई गई है। सबमर्सिबल पंप दो माह से जला पड़ा है। जिससे लोगों को पीने के पानी को लेकर काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। वहीं स्टेशन के शौचालय में पानी की व्यवस्था न होने से लोगों को दिक्कत उठानी पड़ रही है। स्टेशन के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दो माह से अधिक समय से सबमर्सिबल जला पड़ा है। विभाग के अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन अभी...