कन्नौज, अप्रैल 10 -- छिबरामऊ। शासन के निर्देश पर हीट वेब से बचाव और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से नगर के रोडवेज बस स्टेशन परिसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ.राहुल मिश्रा ने बताया कि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ.रवि तिवारी की देखरेख में बस स्टेशन पर लगाए गए शिविर में पहले दिन 17 मरीजों की जांच की गई। इस दौरान रोडवेज कर्मियों को भी हीट वेब से बचाव और सुरक्षा को लेकर जागरूक किया गया। इस दौरान ओआरएस के पैकेट भी वितरित किए गए। शिविर में फार्मासिस्ट डॉ.हरिनाथ सिंह यादव, वार्ड ब्वाय शिवम मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...