देवरिया, मई 18 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया बस स्टेशन के जल्द निर्माण की मांग को लेकर समाजवादी यूथ फ्रंटल संगठनों समाजवादी युवजन सभा, लोहिया वाहिनी, यूथ ब्रिगेड व छात्र सभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शनिवार को बस स्टेशन प्रांगण में हस्ताक्षर अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 500 यात्रियों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान को समर्थन दिया। समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष रणवीर यादव ने कहा कि देवरिया बस डिपो से सरकार को हर महीने लगभग 6 करोड़ रूपये की कमाई होती है। यहां से लगभग 10 हजार यात्री रोज यात्रा करते है। फिर भी बस स्टैंड पर बुनियादी सुविधा के लिए यात्री तरस रहे हैं। प्रदेश की भाजपा सरकार को विकास से कोई लेना देना नहीं है। भाजपा के जनप्रतिनिधि झूठे वादे कर जनता को गुमराह करने का कार्य कर रहे है। सरकार यदि जल्द बस स्टेशन का निर्माण कार्...