महाराजगंज, जून 23 -- महराजगंज, निज संवाददाता। बस स्टेशन के समीप नूरी मस्जिद गली के मोड़ पर बाइक सवार उचक्कों ने रविवार की शाम को मायके आई महिला को अपनी बातों से झांसे में लेकर गहना समेत बैग को लेकर फरार हो गए। घटना के बाद महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। पास की दुकान में लगे सीसीटीवी में घटनाक्रम का फुटेज कैद हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मी फुटेज देखने के बाद आरोपितों की तलाश में जुट गए। गोरखपुर के मोहरीपुर निवासी सुमन निगम पत्नी जय प्रकाश निगम की शहर के हनुमानगढ़ी के पास मायका है। वह मायके में मुंडन संस्कार में शामिल होने आई थी। गर्दन में दर्द रहने की वजह से वह अपनी बेटी के साथ बस सटेशन के समीप नूरी मस्जिद गली में फिजियोथिरैपी कराने गई थी। वहां से लौटते समय बस स्टेशन के समीप नूरी गली मोड़ पर ही एक बाइक पर सवार ...