बागपत, अप्रैल 20 -- कस्बा निवासी अनुज खोखर ने थाने पर तहरीर देते हुए बताया कि उसके भतीजा तरंग खोखर शुक्रवार शाम कस्बे के बस स्टेंड पर खड़ा था, तभी अल्टो कार सवार ने लापरवाही व तेज गति के साथ रोंग साइड से टक्कर मार कर कार लेकर फरार हो गया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पुलिस व राहगीरों ने घायल युवक को छपरौली सीएचसी पर भर्ती कराया, चिकित्सकों ने उसे गंभीर हालत में बड़ौत रेफर कर दिया। छपरौली इंस्पेक्टर देवेश शर्मा ने बताया कि युवक की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...