बाराबंकी, जुलाई 19 -- जैदपुर। नगर पंचायत जैदपुर के थाने चौराहे पर लोगों की सुविधाओं के लिए बने बस स्टाप पर अवैध अतिक्रमण का बोलबाला बना हुआ है। बस स्टाप के सामने सुबह से ही ईिरक्शा आकर खड़े हो जाते हैं। जिस कारण बस स्टाप पर परिवहन विभाग की अनुबंधित बसें नहीं रुकती हैं। बस स्टाप पर बसों के न रुकने के कारण लोगों को मजबूरी वश बाराबंकी, लखनऊ जाने के लिए डग्गामार वाहनों का सहारा लेना पड़ता है। लोगों ने बस स्टाप के आसपास अतिक्रमण हटाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...