मिर्जापुर, फरवरी 20 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर विंध्याचल के सेमरी गांव के पास गुरुवार की दोपहर बस व स्कार्पियो की आमने सामने टक्कर हो गई। हादसे में स्कार्पियो सवार एक श्रद्धालु और चालक की मौत हो गई। वहीं तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। स्कार्पियों सवार श्रद्धालु बिहार पूर्णिया जिले से प्रयागराज संगम स्नान करने जा रहे थे। बिहार के पूर्णिया जिले के सपौली थाना क्षेत्र के नाथपुर गांव निवासी 70 वर्षीय राजेंद्र मिश्रा व बिहार के सहरसा जिले में रहने वाले सगे भाई 62 वर्षीय उदयकांत मिश्रा परिवार सहित स्कार्पियो से प्रयागराज महाकुम्भ संगम स्नान के लिए जा रहे थे। स्कार्पियो में पांच लोग सवार थे। सहचालक 32 वर्षीय राजेश स्कार्पियो चला रहा था। दोपहर लगभग दो बजे चालक स्कार्पियो लेकर जैसे ही विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के स...