लखनऊ, जनवरी 6 -- फोटो- -पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया -पर्यटकों के लिए आज से सुविधा, 1090 चौराहे से होगी रवाना लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ के पर्यटन परिदृश्य में मंगलवार की सुबह एक नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आई, जब पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने 1090 चौराहे से 'लखनऊ दर्शन' इलेक्ट्रिक डबल डेकर बस सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बस को लेकर पर्यटकों में उत्साह नजर आया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि पर्यटन विभाग की यह पहल एक ही यात्रा में शहर की ऐतिहासिक धरोहरों, सांस्कृतिक विरासत और आधुनिक स्वरूप से पर्यटकों को रूबरू कराने की दिशा में एक नया अध्याय है। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) की ओर से संचालित 'लखनऊ दर्शन' बस सेवा सात जनवरी से नियमित रूप से आरंभ की जाएगी। उन्होंने बताया कि विधानसभ...