कौशाम्बी, जनवरी 28 -- कौशाम्बी जिले के रास्ते प्रयागराज महाकुम्भ जा रही जम्मू कश्मीर के श्रद्धालुओं की बस में मंगलवार की शाम अचानक एक महिला की तबीयत बिगड़ गई। श्रद्धालुओं ने बस को रोक कर इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कोखराज थाने में बने ट्रांजिट अस्पताल में उसे भर्ती कराया। इलाज के बाद महिला को उनके परिजन साथ ले गए। जम्मू कश्मीर से प्रयागराज महाकुम्भ जा रही श्रद्धालुओं से भरी दो बस नेशनल हाईवे से होकर गुजर रही थीं। इसी दौरान बस में सवार पोली देवी पत्नी जगदीश राज निवासी ललियाल थाना सोतवारी जनपद जम्मू कश्मीर को उलझन होने लगी, बस जैसे ही कोखराज थाने के पास पहुंची महिला को ज्यादा दिक्कत होने लगी। चालक ने कोखराज थाने के सामने बस रोक दी और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस कर्मियों ने तत्काल महिला को कोखराज थाने में बने ट्रांजिट अस्पताल मे...