देवरिया, अप्रैल 25 -- भटनी(देवरिया)। हिन्दुस्तान टीम। भटनी थाना क्षेत्र स्थित शिवराजपुर गांव के सामने गुरुवार की शाम परिवहन निगम की बस से एक तेज रफ्तार बाइक टकरा गई। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। मृतकों में एक बिहार का निवासी था। बिहार प्रांत के गोपालगंज जिला स्थित विजयीपुर निवासी हरेराम की बेटी काजल का विवाह 14 मई को होना तय है। हरेराम का बेटा विकास गुरुवार को अपने चचेरे भाई राजेश के साथ शादी का कार्ड बांटने भटनी क्षेत्र में आया था। दोनों खोरीबारी निवासी प्रभु के घर पहुंचे। कार्ड देने के बाद प्रभु को भी साथ लेकर वे गांव से निकल गए। शाम को बलुआ अफगान की ओर से लौटते समय शिवराजपुर गांव के सामने उनकी बाइक देवरिया से बलुआ अफगान आ रही रोडवेज की बस...