बिजनौर, जुलाई 16 -- आधा दर्जन अज्ञात लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। वहीं स्कूल बस से सड़क के पानी की छीटे लगने पर विवाद हो गया। ग्राम रघुनाथपुर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र बाबूराम सिंह ने नहटौर के एक निजी स्कूल की बस चलाता है। आरोप है कि मंगलवार को वह स्कूल के बच्चों लेने के ग्राम सीकरी खुर्द जा रहा था। सडक पर भरे पानी की छीटें वहां से गुजर रहे छोटू पुत्र रूपे सिंह निवासी ग्राम किशनपुर भोगन के ऊपर गिर गईं। जिसके बाद आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए बैल्ट से मारपीट की। जिससे उसे काफी चोट आईं। इसके अलावा सोमवार की रात्रि को ग्राम हरपुर निवासी सोनू कुमार पुत्र रामकिशन बिलाई मिल से काम करके घर वापस जा रहा था। हमीदपुर के तीराहे पर अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट की तथा जान से मारने की धमकी दी। मारपीट में सोनू घायल हो गया ...