खगडि़या, नवम्बर 25 -- महेशखूंट। एक प्रतिनिधि महेशखूंट थाना क्षेत्र के रोहरी गांव स्थित एनएच 31 पर मंगलवार को बस से टक्कर में बाइक सवार भतीजे की मौत हो गई। वहीं उस पर सवार फुआ घायल हो गई। घायल फुआ को इलाज के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेजा गया है। मृतक जिलें के पसराहा थाना क्षेत्र के डोयठा खरौआ गाँव निवासी उमेश ठाकुर का 25 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार बताया जा रहा है। वहीं घायल महिला मृतक रजनीश की फुआ रंजू देवी है। दह बाइक से खगड़िया से अपने घर जा रहा था। महेशखूंट से खगड़िया जा रही तेज रफ्तार से अनियंत्रित बस जोरदार बाइक में टक्कर मार दी। जिसके कारण बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। घटना की सूचना मिलते ही गोगरी एसडीपीओ, भरतखण्ड थानाध्यक्ष व महेशखूंट पुलिस घटनास्थल पर पहूचकर मृतक के परिजनों को समझा बूझाकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्...