जौनपुर, दिसम्बर 10 -- जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के समीप बाइक सवार सगे भाई एक स्कूल की बस से टकरा गए। इस हादसे में 17 वर्षीय भाई की मौत हो गई और एक 24 वर्षीय भाई घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी भी हालत गंभीर है। फैजाबाद जिले दौलपुर थाना कलंजा निवासी 24 वर्षीय अरुण यादव अपने भाई 17 वर्षीय सूरज यादव को बाइक पर बैठाकर वाराणसी जा रहे थे। वहां जिला कारागार में किसी की रिहाई थी। हौज टोल प्लाजा के पास पहुंचे थे तभी मोड़ पर आ रही प्रकाश ग्लोबल स्कूल की बस से टकरा गए। इस हादसे में सूरज की मौके पर ही मौत हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...