लखीमपुरखीरी, फरवरी 1 -- खमरिया। नेशनल हाइवे 730 पर शुक्रवार की शाम खमरिया से लखीमपुर जा रही रोडवेज की अनुबंधित बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे में बस सवार करीब 10 यात्री जख्मी हो गए। अनियंत्रित ट्रक हाइवे किनारे बने एक घर में जा घुसा। ट्रक की चपेट में आने से घर के बाहर खड़ी बाइकें भी रौंद गईं। जबकि हाइवे किनारे सामान लोड कर रहा एक ई रिक्शा बस की चपेट में आ गया। शुक्रवार की शाम परिवहन निगम की अनुबंधित बस ऐरा खमरिया से सवारियां लेकर लखीमपुर आ रही थी। खीरी थाना क्षेत्र में केवलपुरवा गांव के पास सामने से आ रहे ट्रक से बस टकरा गई। हादसे की वजह से ट्रक अनियंत्रित हो गया। जो हाइवे किनारे बने महफूज अली के घर में जा घुसा। बस में सवार खमरिया कस्बे की रहने वाली ननद भाभी गुड्डी देवी व दुर्गा देवी, अल्लीपुर गांव के अंकित समेत 7-8 अन्य लोग जख्म...