लखनऊ, फरवरी 15 -- निगोहां स्थित रायबरेली हाईवे पर शेरपुर लवल गांव में शुक्रवार को कार आगे चल रही ठेला और बस में टक्कर मारकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर से कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में कार ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं, ठेला चालक व कार सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। कार सवार तीन लोग प्रयागराज जा रहे थे। प्रयागराज के नैनी निवासी उज्ज्वल शुक्ला (30) शुक्रवार शाम को कार से साथी नैनी के ही रमन चतुर्वेदी व पीयूष मौर्य के साथ प्रयागराज जा रहे थे। वह शाम छह बजे रायबरेली हाईवे पर निगोहां स्थित दखिना टोल प्लाजा के पहले शेरपुर लवल गांव पहुंचे तभी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर आगे चल रही ठेलिया में टक्कर मारते हुए बस में टकरा गई। जब तक ड्राइवर कार संभाल पाता गाड़ी सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। हादसे में ठेलिया ड्राइव...