लखनऊ, जनवरी 21 -- पारा इलाके में शहीद पथ पर खुशालगंज के पास हुआ हादसा उन्नाव का रहने वाला मजदूर चंडीगढ़ में करता था राजगीर का काम लखनऊ, संवाददाता। पारा इलाके में बीमार रिश्तेदार को देखकर लौट रहे उन्नाव निवासी मजदूर की चलती बस से कूदने के बाद शहीद पथ पर डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक डिप्रेशन से परेशान बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। उन्नाव के रायपुर नेवादा क्षेत्र के फतेहपुर चौरासी निवासी 35 वर्षीय राजेश रावत चंडीगढ़ में रहकर राजगीर का काम करता था। उसके बहनोई विश्वनाथ ने बताया कि तीन दिन पहले ही राजेश चंडीगढ़ से आया था। मंगलवार की दोपहर वह अपने बहनोई विश्वनाथ के साथ लखनऊ के मोहान रोड स्थित एक निजी अस्पताल आया था। यहां सड़क हादसे में घायल राजेश के फु...