मेरठ, जुलाई 4 -- मेरठ , संवाददाता। बागपत रोड पर एक सप्ताह पहले तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आने से साइकिल सवार 60 वर्षीय बुजुर्ग की मौत के मामले मे मृतक के बेटे ने शव की पहचान कर आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी को चालक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। बीते 28 जून को टीपी नगर नई बस्ती लल्लापुरा निवासी बोबी ने बताया कि पिता ज्ञान साइकिल से सवार होकर फुटबॉल चौक की ओर सामान लेने जा रहे थे। जब गुप्ता स्वीट्स के पास पहुंचे, तो पीछे से आए तेज रफ्तार बस चालक ने टक्कर मार दी। हादसे में पिता की मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान स्कूटी सवार महिला रूचि सिंघल ने पीछा कर गाड़ी को रूकवाया था। स्कूटी सवार महिला को बस ने टक्कर मारी थी। मृतक के बेटे बोबी की शिकायत पर जानी के कुराली निवासी सुरेन्द्र कुमार के खिलाफ मुकदमा द...