लखीमपुरखीरी, नवम्बर 12 -- ईसानगर थाना क्षेत्र में सिसैया लखीमपुर रोड पर रंजीतगंज के पास बस से कुचलकर बालक की मौत हो गई है। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही ईसानगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। आवश्यक कार्रवाई के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर फरार हो गया। ईसानगर क्षेत्र के हसनापुर गांव के रहने वाले मुनीम राजपूत अपने 5 वर्षीय बेटे निर्मल के साथ निकले थे। नेशनल हाइवे 730 पर अदलीशपुर से गांव हसनापुर के लिए वापसी कर रहे थे। तभी बोझिया मोड़ के पास तेजी निकल रही मिनी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर में मुनीम उछलकर दूसरी साइड में गिरे जबकि निर्मल बस के पहिये के नीचे आ गया। जिससे निर्मल की मौके पर ही मौत हो गई।एसओ ईसानगर निर्मल तिवारी ने बताया की चालक बस लेकर भाग निकला। जिसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी...