औरंगाबाद, दिसम्बर 20 -- सदर प्रखंड के फेसर थाना क्षेत्र के परसी गांव में शनिवार को विद्यालय से लौट रहे एक बच्चे की स्कूल बस से दबकर मौत हो गई। मृतक की पहचान परसी गांव निवासी अविनाश कुमार के छह वर्षीय पुत्र लक्ष्य कुमार के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार लक्ष्य इब्राहिमपुर गांव के एक निजी स्कूल में पढ़ता था और छुट्टी के बाद स्कूल बस से गांव पहुंचा था। बस से उतरने के बाद चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन आगे बढ़ा दिया, जिससे बच्चा बस की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई और परिजन उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने चालक क...