गाज़ियाबाद, मई 22 -- गाजियाबाद। सिहानी गेट थानाक्षेत्र में बुधवार रात रोडवेज बस से कुचलकर महिला की मौत हो गई। घटना से नाराज परिजनों ने गुरुवार को दिल्ली-मेरठ मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया। तीन घंटे जाम से वाहनों की कतार लग गईं, जिसके चलते रूट डायवर्ट करना पड़ा। सद्दीकनगर सिहानी में रहने वाले टीकम सिंह 21 मई की रात पत्नी आशा के साथ रोडवेज बस से मोदीनगर से गाजियाबाद आ रहे थे। रात करीब 11 बजे उन्हें सिहानी गेट थानाक्षेत्र में मेरठ रोड स्थित डीपीएस कट पर उतरना था तो चालक को रुकने के लिए कहा। चालक ने बस साइड में लगा ली। टीकम सिंह का आरोप है कि वह तो बस से उतर गए, लेकिन पत्नी उतर रही थीं तो चालक ने लापरवाही दिखाते हुए बस बढ़ा दी। झटका लगने से पत्नी गिर गईं और बस का पिछला पहिया उसके ऊपर से निकल गया। घटना के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। अस...