मऊ, जून 4 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत सुल्तानपुर क्षेत्र के चौथी मिल के समीप घोसी-मधुबन मार्ग पर सोमवार रात एक तेज रफ्तार बस से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि हादसे में घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। कोतवाली अंतर्गत दादनपुर क्षेत्र के नदवल निवासी 21 वर्षीय पंकज यादव सोमवार को बाइक से अपने ननिहाल मधुबन थाना अंतर्गत पांती गया था। वहां से उक्त युवक वापस आया तो उसके दोस्त अमन गुप्ता ने अपनी नानी के देहांत की सूचना देते हुए उसे अपने साथ मधुबन के कुंडा गांव चलने को कहा। सोमवार शाम दोनों बाइक पर सवार होकर मधुबन थाना क्षेत्र के कुंडा गांव गए थे। रात क...