सीतामढ़ी, नवम्बर 4 -- परिहार। परिहार-परवाहा मुख्य पथ पर नोनाही गांव में सोमवार को बस से कुचलकर एक बाइक सवार किशोर की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक की पहचान बेला थाना क्षेत्र के बहुअरबा गांव निवासी राजेंद्र महतो के 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में की गई है। ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर लिया। इसे बाद में पुलिस के हवाले कर दिया। घटना से आक्रोशित लोगों ने परिहार-कुम्मा पथ पर टायर जलाकर जाम कर खूब बवाल काटा। वहीं मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा को लेकर डेढ़ घंटे तक जाम रखा। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। इसी दौरान भीड़ में शामिल कुछ उपद्रवी तत्वों ने पुलिस जीप पर पत्थरबाजी कर दी। इससे पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। बाद में अंचलाधिकारी मोनी कुमारी एवं थानाध्यक्ष सुमित कु...