बिहारशरीफ, दिसम्बर 25 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहारशरीफ के बाजार समिति के पास गुरुवार को दो लोगों को बदमाशों ने बस से उतारकर बंधक बना लिया। फिर उन्हें कमरे में बंद कर अधमरा होने तक पीटा। दोनों के पैर तोड़ दिये। जख्मी नूरसराय थाना क्षेत्र के मकनपुर गांव निवासी दानी यादव व चंदन कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सदर डीएसपी-टू संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि अस्पताल पहुंचकर उनसे पूछताछ की। जख्मी ने बताया कि मकनपुर गांव में उनका डेढ़ बीघा जमीन है। गोतिया के लोगों ने कब्जा करने की नीयत से जमीन को जोत लिया है। इसकी शिकायत करने नूरसराय थाना गये थे। थाना से लौटने के दौरान बस से मकनपुर जा रहे थे। तभी बाजार समिति के पास आधा दर्जन लोगों ने उन्हें बस से नीचे उतार लिया। उन्हें कखड़ा गांव ले जाकर एक कमरे में बंद कर दिय...