हापुड़, सितम्बर 24 -- हापुड़ । कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र के तहसील चौराहे के पास मंगलवार दोपहर रोडवेज बस से उतरते समय चोरों ने सराफ का बैग काटकर उसमें रखे एक लाख रुपये चोरी कर लिए। सराफ ने शोर मचाते हुए मौके पर एक संदिग्ध को पकड़ भी लिया और जमकर हाथापाई हुई। किसी तरह सराफ से छुटकर संदिग्ध मौके से फरार हो गया। पीड़ित चिल्लाता रहा, लेकिन वहीं मौजूद तैनात यातायात पुलिसकर्मियों व लोगों ने उसकी कोई मदद नहीं की। सराफ ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जनपद बुलंदशहर शहर के मोहल्ला प्रेमनगर निवासी नितिन वर्मा ने बताया कि मंगलवार को वह बुलंदशहर से रोडवेज बस में सवार होकर किसी काम से हापुड़ आ रहे थे। दोपहर के समय तहसील चौराहे के पास बस पहुंची। इसी बीच बस से उतरते समय उनका बैग काटकर इसमें रखी एक लाख रुपये ...