बिजनौर, जुलाई 23 -- बेटे की ससुराल जाती एक महिला बस से उतरते ही बेहोश होकर गिर गई। उसको सीएचसी में भर्ती कराया। जंहा से महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आशंका व्यक्त की जा रही है कि महिला को बस से उतरते ही हार्ट अटैक आया होगा। मंझोली अफजलगढ़ निवासी मुशब्बरी पत्नी नफीस 54 वर्ष मंगलवार को शेरकोट में मोहल्ला निक्कमाशाह में अपने बेटे की ससुराल शाहिद के घर आ रही थी। जब वह रामसहायवाला चुंगी के निकट बस से उतरी तो बस से उतरते ही वह चक्कर खा कर गिर पड़ी। उसके मुंह से झाग निकलने लगे। राहगीरों ने महिला को तत्काल सीएचसी भेजा लेकिन उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे बिजनौर रेफर कर दिया गया। जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही परिजनों में...