कुशीनगर, सितम्बर 22 -- पडरौना, निज संवाददाता। पडरौना कोतवाली पुलिस ने रविवार को पडरौना के रेलवे स्टेशन स्थायी पुलिस चौकी के समीप से एक बस में चेकिंग के दौरान आठ लाख रूपये की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। पुलिस ने अन्तरराज्यीय शराब तस्करी गैंग का पर्दाफाश करते हुये बस से तस्करी कर बिहार ले जा रही 97 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसमें पुलिस ने आठ लाख रूपये की इम्पीरियल ब्लू व 10750 रूपये नगद समेत वाहन सहित कुल 43 लाख रुपये का माल बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक कुशीनगर केशव कुमार के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कुशीनगर निवेश कटियार के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस अवैध शराब बिक्री के खिलाफ अभियान चला रही है। इस क्रम में पडरौना कोतवाली पडरौना पुलिस ने एक सवारी बस को ...