गाजीपुर, जुलाई 29 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी मुट्टुन यादव हत्याकांड में शामिल फरार चल रहे आरोपी पर पुलिस ने इनाम राशि बढ़ा दी है। एसपी चंदौली की संस्तुति पर अपर पुलिस महानिदेशक वाराणसी जोन पीयूष मोर्डिया ने 50 हजार के इनामी पर अब एक लाख रुपये इनाम करने का आदेश किया है। बीते माह बस संचालक की धानापुर बस स्टैंड के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी। रायपुर निवासी मुट्टुन की हत्या की एक पुरानी रंजिश में पिछले माह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। बाइक सवार हमलावार ताबड़तोड़ फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में छह लोगों को नामजद किया था। इस आरोप में करीब पांच लोग गिरफ्तार भी किए जा चुके हैं। जबकि घटना को अंजाम देने में शामिल एक आरोपी अब भी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस तलाश जारी ह...