चंदौली, मई 9 -- चंदौली। धानापुर में बीते दिनों बस संचालक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टुन की गोली मारकर हत्या करने वाले आरोपियों को संरक्षण देने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मुखबीर की सूचना पर धानापुर और स्वाट टीम ने बुधवार की रात धानापुर थाना क्षेत्र के रमरजाय चट्टी के पास से दबोच लिया। पकड़ा गया आरोपी मनोज त्रिपाठी उर्फ पप्पू अहिकौरा ग्राम (ओड़वला) का निवासी है। घटना को अंजाम देने क बाद सभी शूटर इसी आरोपी के घर पहुंचे थे। यहां अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे। एसपी आदित्य लांग्हे ने गुरुवार को शिविर पुलिस लाइन सभागार में इसकी जानकारी दी। हालांकि अभी मुख्य आरोपियों तक पुलिस नहीं पहुंच पाई है। एसपी ने बताया कि एक मई को धानापुर कस्बे में बस संचालक राजकुमार यादव उर्फ मुट्टुन की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। तब से...