चंदौली, मई 2 -- धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर बस स्टैंड पर गुरुवार की शाम करीब चार बजे बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग कर बस संचालक 52 वर्षीय राजकुमार यादव उर्फ मुट्टुन यादव की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर धानापुर पुलिस ने छह नामजद सहित 15 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। घटना के बाद से गांव में दूसरे दिन शुक्रवार को भी तनाव है। सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात की गई है। बस संचालक की हत्या के बाद पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गोपाल सिंह और उसके दो भाईयों, मामा के अलावा दो अन्य के खिलाफ नामजद और नौ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं पुलिस हत्या के बाद बदमाशों की तलाश में जुटी है लेकिन अभी सफलता नहीं मिली है। धानापुर थाना क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी 52 वर्षीय राजकुमार यादव उर्फ मुट्टुन...