पूर्णिया, जुलाई 19 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर डीटीओ शंकर शरण ओमी ने बस संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने बताया कि दिशा की बैठक में सांसद पप्पू यादव ने जिले में यात्रियों से लिए जा रहे किराए में मनमानी की शिकायत की है। मसलन उन्होंने हर हाल में क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार की ओर से निर्धारित दर पर ही किराया लेने का निर्देश बस संचालकों को दिया। साथ ही प्राधिकार की ओर से जारी निर्देश के आलोक में बसों में एवं बसों के ठहराव वालों स्थलों पर निर्धारित किराया तालिका का प्रदर्श लगाने का भी निर्देश दिए गए। डीटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से साधारण बस के लिए अधिकतम 1.50 रूपये प्रति किलोमीटर, डीलक्स बस के लिए 1.70 रूपये प्रति किलोमीटर, डीलक्स वातानुकूलित बस के लिए 2.00 रूपये प्रति किलोमीटर एवं वोल्वो एवं समतुल...