बहराइच, जून 5 -- लखनऊ बहराइच मार्ग घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के निकट घटना जरवलरोड थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंच घायलों को इलाज को भेजा जरवलरोड, संवाददाता। बहराइच लखनऊ हाईवे के घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के पास गुरूवार सुबह लगभग नौ बजे गोंडा से लखनऊ जा रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बस ने विपरीत दिशा से आ रही पिकअप में टक्कर मार दी। भिड़ंत में पिकअप चालक सहित बस के 12 यात्री घायल हो गए। घायलों को मुस्तफाबाद सीएचसी लाए। चिकित्सकों ने पांच गंभीर घायलों को प्राथमिक इलाज कर शहर स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है। दुर्घटना के बाद घाघरा घाट सेतु पर लगभग चार किमी लंबा जाम लग गया। जरवलरोड थाने के लखनऊ बहराइच हाईवे के घाघरा घाट रेलवे स्टेशन के निकट गुरुवार सुबह करीब 9 बजे गोंडा से सवारी लेकर लखनऊ की तरफ जा रही तेज रफ्तार निजी बस ने गलत दिशा में जाकर सामने से ...