मधेपुरा, जुलाई 19 -- मुरलीगंज, निज प्रतिनिधि ।मुरलीगंज-मधेपुरा एनएच 107 मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को करीब एक बजे पड़वा नवटोल के बीच भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार नगर पंचायत वार्ड आठ निवासी निर्मल अग्रवाल के पुत्र अकाश अग्रवाल और अपनी पत्नी लवली अग्रवाल सिंहेस्वर मंदिर से पूजा कर लौट रही थी। इसी दौरान पड़वा नवटोल के बीच एनएच 107 पर तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से कार की परखच्चे उड़ गए। इस भीषण दुर्घटना में लवली अग्रवाल की पैर पूरी तरह फ्रैक्चर हुई है। पुलिस द्वारा बस और कार को अपने कब्जे में लिया गया है। अकाश अग्रवाल के भाई अमन अग्रवाल ने बताया कि दोनो पति पत्नी सिंहेस्वर महादेव मंदिर पूजा करने गए थे। वापस लौटने के क्रम पड़वा नवटोल के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित बस जोरदार टक्कर मार दिया। ज...