चक्रधरपुर, नवम्बर 10 -- मनोहरपुर, संवाददाता। रविवार की शाम मनोहरपुर थाना के मेदासाई गांव में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय के पास सुरक्षा बल की बस ने ओड़िशा के बालेश्वर से राउरकेला जा रही एक कार ( जेएच - 01 ई जे / 6164 ) को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में कार में सवार शांति लता भुइयां ( 45 ), अनीता भुइयां ( 23 ) और शिवानी भुइयां ( 5 ) को चोट लगी है। घटना के बाद सुरक्षा बल के बस का चालक बस लेकर मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर शांति लता ने बताया कि वे लोग अपनी कार से बालेश्वर से राउरकेला जा रहे थे। इसी दौरान मेदासाई गांव के पास जराइकेला की ओर से आ रही सुरक्षा बलों की तेज रफ्तार मुस्कान नामक बस ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। इस घटना में इन लोगों को चोटें आईं ही। साथ ही कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। उन्हों...