भिंड, सितम्बर 22 -- एमपी के भिंड में ग्वालियर नेशनल हाईवे-719 पर आज मौत का तांडव देखने को मिला। अपनी धुन में सवार एक बस वाले ने फैक्ट्री कर्मचारी को दर्दनाक मौत दी है। मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड़ पेड़ा के पास सुबह के समय बाइक सवार को बस वाले ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। इसके बाद भी बस नहीं रोकी और बाइक सवार को आधा किलोमीटर तक घसीट ल गया। बाइक वाला पूरे रास्ते रहम की भीख मांगता रहा, बस रोकने के लिए कहता रहा,लेकिन बस नहीं रुकी और अंतिम में शख्स की मौत हो गई। घटना के अनुसार, मालनपुर थाना क्षेत्र के बाराहेड़ पेड़ा के पास बाइक सवार जैकी कुशवाहा पहुंचा ही था कि तभी माधोगढ़ से ग्वालियर जा रही यात्री बस ने उसकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। ये बस करीब आधा किलोमीटर तक बाइक समेत युवक को घसीटते हुए ले गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो ...